स्काउट-गाइड दल राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जनपद नैनीताल के स्काउट – गाइड 75 गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जम्बूरी से घर लौट गए हैं l जिला संगठन आयुक्त श्री चंद्र लाल के नेतृत्व में 09 स्काउट तथा 10 गाइड 23 जनवरी को नैनीताल से तिरुचिनापल्ली, तमिलनाडु के लिए रवाना हुए थे l 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक संचालित होने वाली जम्बूरी में जनपद के स्काउट – गाइड ने प्रतिभागिता करनी थी l सुश्री सुशीला जोशी गाइडर द्वारा गाइड्स का मार्गदर्शन किया गया l श्री कमलेश सती जिला स्काउट मास्टर नैनीताल, श्री तेज पाल सिंह गंगवार तथा श्री विजय बहादुर सिंह को राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नियुक्ति किया गया था l स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न* *प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए निम्नवत ग्रेड* *प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।* कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्काउट स्टेट गेट,पायनियरिंग प्रोजेक्ट,गाइड रंगोली, कैंप क्राफ्ट स्काउट, कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्किल ओरामा
पीजेण्ट शो, फैशन शो, फोक डांस, फूड प्लाजा में A ग्रेड तथा गाइड स्टेट गेट, गाइड* *कैम्पक्राफ्ट, बैण्ड प्रदर्शन, फिजिकल डिस्प्ले, मार्च पास्ट कलर पार्टी, स्टेट एग्जिबिशन में B ग्रेड प्राप्त किया l*
*इस जंबूरी में भारतवर्ष से कुल लगभग…15000… स्काउट गाइडों ने प्रतिभा किया तथा अन्य देशों क्रमशः मलेशिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल,सऊदी अरब और बंग्लादेश के लगभग 100 स्काउट्स और गाइड ने प्रतिभाग किया l उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार सहित जनपद के मुखिया मुख्य शिक्षा अधिकारी/ मुख्यायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक / बेसिक, सभी ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारीयों, जिला सचिव आर एस जीना द्वारा जनपद के कन्टीनजैण्ट स्काउट- गाइड दल को उनके द्वारा जम्वूरी में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here