समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नेशनल गेम्स के ताइक्वांडो में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। चंद दिनों के ही कैंप में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के नितेश समेत 12 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। इस खेल में देश में उत्तराखंड को सबसे अधिक 12 पदक मिले हैं। पहले स्थान पर सर्विसेज रहा है उसे चार गोल्ड व दो सिल्वर मेडल मिले हैं। नेशनल गेम्स 2025 के तहत ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आखिरी फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी कठघरिया निवासी व 40वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल पद पर तैनात नितेश सिंह ने हरियाणा के अजय कुमार को पराजित कर गोल्ड मेडल जीत प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता, उत्तराखंड ताइक्वांडो के सचिव व हेड कोच कमलेश तिवारी ने बताया कि राज्य के खिलाड़ी भविष्य में देश में अपना परचम लहराएंगे। ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी ने भी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है।
