समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नेशनल गेम्स में बृहस्पतिवार को ताइक्वांडो में उत्तराखंड को गोल्ड समेत पांच पदक मिले। ऊधमसिंहनगर जिले की पूजा यादव ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त बागेश्वर के महेंद्र परिहार, बागेश्वर व विशाखा साह ने सिल्वर और अल्मोड़ा के ओमलाल व बागेश्वर की हर्षिका जोशी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य के पदकों की संख्या में इजाफा किया।