उत्तराखंड ने रचा इतिहास, नेशनल गेम्स के फुटबॉल के फाइनल में बनाई जगह

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के पुरुष फुटबॉल  के आज बुधवार को सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में उपस्थित थे। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड का सामना केरल से होगा, जिसने अपने सेमीफाइनल मैच में असम को पेनल्टी शूटआउट में 5-3से हराया था। उत्तराखंड की टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं, उम्मीद है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखेंगे और राज्य का नाम रोशन क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here