15 लाख की स्मैक व नशीले इंजेक्शन समेत चार तस्कर गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश के बाद नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत थाना लालकुआं और एसओजी की संयुक्त टीम ने चार नशा तस्करों को 60 नशीले इन्जेक्शन तथा 52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना लालकुआं और SOG पुलिस टीम द्वारा थाना लालकुआं क्षेत्र के सुभाषनगर बैरियर पर चैकिंग के दौरान चार तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेडी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाए है।

01- तसलीम रजा निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा नैनीताल के पास से20 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 20 अद्द Avil 10 ml शीश (कुल- 40 अद्द)

02-शाहरूख निवासी—ला0न0-17 वार्ड न0-25 थाना- वनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल 10 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 10 अद्द Avil 10 ml इंजैक्शन शीश (कुल-20 अद्द) के अन्तर्गत धारा– 08/22/29 NDPS Act

03- मौ0 शौएब मूल निवासी– मोहल्ला शेखुपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा के पास 24 ग्राम शुद्ध वजन स्मैक

04- मौ0 रिजवान उर्फ मंत्री निवासी इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल) के पास से 28 ग्राम स्मैक शुद्ध वजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here