समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले में 31 जनवरी तक सुबह साढ़े आठ बजे से पहले नहीं चलेंगे स्कूल। मौसम विज्ञान विभाग ने 15 जनवरी को उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे व सर्द हवायें चलने की सम्भावना व्यक्त की है। कोहरे, निम्न तापमान व सर्द हवाओं से शिशुओं, गर्भवती/धात्री महिलाओं और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसको देखते हुए जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालयों, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के समय सारणी को 15 जनवरी से 31 जनवरी तक किसी भी दशा में सुबह 8:30 बजे से पूर्व संचालित न करने के आदेश दिए हैं। आदेश के उल्लंघन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।