समाचार शगुन डेस्क कुमाऊं
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल की फैक्टरी में काम करने वाले युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने कमरे से ड्यूटी जाने को निकला था। सूत्रों के अनुसार सोमवार 13 जनवरी की शाम ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के वन शक्ति मंदिर के पास राहगीरों ने एक युवक को सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा देखा। वहां उसकी बाइक के साथ मोबाइल भी पड़ा था। सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंकित पुरी (20) निवासी बफरी बुजुर्ग बरेली और हाल निवासी वार्ड नंबर एक फुलसुंगी के रूप में हुई। सूचना पर फुलसुंगी में रहने वाले उसके मामा भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार मृतक सिडकुल के सेक्टर चार स्थित कंपनी में काम करता था। उसकी छाती में चाकू के घाव थे। माना जा रहा है कि रंजिशन उसकी हत्या की गई है। वह फुलसुंगी में किराए के कमरे में रहता था। उसका छोटा भाई बरेली में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी, एएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।