उत्तराखंडHaldwani किसके सिर सजेगा मेयर का ताज, हल्द्वानी में 12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन By समाचार शगुन डेस्क - December 30, 2024 0 273 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस से ललित जोशी, भाजपा से गजराज बिष्ट, सपा से शोएब अहमद समेत 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था।