समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को आ रही बस भीमताल बोहराकून के बीच भयानक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें ड्राइवर कंडक्टर सहित कई यात्री सफर कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में तीन लोगो की अकाल मृत्यु हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज हल्द्वानी, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन मृत लोगों के लिए शोक व्यक्त करती है तथा घायलों के जल्दी स्वस्थ लाभ की कामना करती हैं। हादसे पर दुःख व्यक्त करने वालों में मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री अतुल गुप्ता, मोईन बाबा, प्रेम चौधरी,जाकिर हुसैन सिद्दीकी, मनीष वर्मा भय्यू,रोहित गौड,परविंदर नागपाल,विनोद अग्रवाल,त्रिलोक चंद गुप्ता, आरिफ हुसैन,सरफराज हुसैन, ओमप्रकाश गुप्ता,आन सिंह पडियार,नासिर हुसैन,सौरभ सिंघल,पंकज महाजन,मयंक वार्ष्णेय,लक्ष्मी नारायण,सुरेश रौतेला,विनोद कुमार गुप्ता,शंकर जोशी जसपाल सिंह लस्सी आदि व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया।