समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वार्डाें में पेयजल व सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया गया है। एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत शहर के वार्ड 34 से 60 तक पेयजल व सीवर लाइन बिछाने का काम मई महीने से यूयूएसडीए ने शुरू किया था। इसके तहत तीन पैकेज में विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 150 किलोमीटर पेयजल व 16 किमी सीवर लाइन बिछाने का काम हो चुका है।

इसके लिए सड़कों की खुदाई भी की जा रही है। वार्ड-34, 35, 41, 48, 54 व 59 में लगभग लाइनों को बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। 14 किलोमीटर हाटमिक्स वाली सड़कों में सरफेस बनाने का काम चल रहा है। इनका डामरीकरण मौसम अनुकूल होने के बाद किया जाएगा। यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप कुमार ने बताया कि 35 किलोमीटर पेयजल लाइनों की हाइड्रो टेस्टिंग पूरी हो गई है। काम जैसे-जैसे पूरा हो रहा है, वैसे-वैसे सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। सभी काम गुणवत्ता से किए जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील है।
