समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर नगर निगम चुनाव बेहद रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है नगर निगम की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई थी। जिसके बाद बीते बुधवार को व्यापारी नेता नवीन वर्मा को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया था और यह कयास लगाए जा रहे थे कि नवीन वर्मा को पार्टी मेयर पद का उम्मीदवार बना सकती है लेकिन इन सबके बीच भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके गजराज बिष्ट ने आज गुरुवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचकर मेयर पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। वहीं गजराज बिष्ट के समर्थन में बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता खुलकर सामने आ गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजराज ने कहा कि वह पिछले 37 सालों से भाजपा के लिए पूरी निष्ठा के साथ एक सामान्य से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।