समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सनी चौहान पुत्र रविंद्र चौहान निवासी आवास विकास किच्छा ऊधम सिंह नगर का रहने वाला था, उसे टीबी की शिकायत थी। यह 5 दिन से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती था। बहुत गरीब परिवार से था। उसकी बीती बुधवार को मृत्यु हो गई लेकिन उनके रिश्तेदारों के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। वह इसे किच्छा ले जाना चाहते थे वहीं पर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। परिजनों की किसी ने मदद नहीं की, वह दिन भर रो रो कर लोगों से भीख मांग परेशान रहे क्योंकि हल्द्वानी शहर में वह किसी को नहीं जानते थे इसलिए अंतिम संस्कार के लिए रात हो गई लोगों द्वारा हेमंत गोनिया का नंबर दिया। हेमंत गोनिया अमित रस्तोगी संतोष, बल्यूटिया, हरीश चंद्र जोशी, वंश गोनिया ने सनी का अंतिम संस्कार का रानीबाग इलेक्ट्रिक मशीन में अंतिम संस्कार कराया गया परिजनों ने सभी समाजसेवियों को रो-रो कर उनका धन्यवाद किया वह बड़े परेशान थे। समाजसेवी डेढ़ वर्ष में अब तक 191 अंतिम संस्कार करा चुके हैं।