समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को आरएम संचालन पूजा जोशी को ज्ञापन सौंप अब तक वेतन न दिए जाने पर नाराजगी जताई। परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश कांडपाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कहा गया कि यदि अब महीने की सात तारीख तक वेतन न दिया गया तो वे आरएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस दौरान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आन सिंह जीना भी मौजूद थे।