समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डायट,भीमताल, नैनीताल में 17 एवं 18 दिसंबर को CWSN बच्चों के अभिभावकों एवं उस विद्यालय के अध्यापकों हेतु दो दिवसी कार्यशाला /परामर्श शिविर का प्रारंभ हो गया है इस कार्यशाला में आठो ब्लॉकों के अध्यापकों, अभिभावकों, डीएलएड छात्राध्यापकों सहित कुल 84 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का उदघाटन करते हुए डायट प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र आर्य द्वारा CWSN बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं उनको मिलने वाली विशिष्ट सुविधाओं के विषय में सभी को जागरूक करने की बात कही ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ इन बच्चों को मिल सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डायट प्रवक्ता रेखा तिवारी द्वारा बताया गया कि समस्त CWSN बच्चों हेतु एस्कॉर्ट अलाउंस,स्टाइपेंड,बस पास आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम के ऍमटी नंदन कांडपाल और कैलाश चंद्र जोशी द्वारा बच्चों के जन्म के पूर्व से लेकर जन्म लेने तक एवं इसकी बाद की विकास की अवस्थाओं का वर्णन करते हुए CWSN बच्चों को मिलने वाले विशेष लाभों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ.सुमित पांडे द्वारा आरपीडब्ल्यूडी एक्ट एवं दिव्यंकाओं के प्रकार के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता राजेश जोशी, पीएस मावड़ी एवं एलपी तिवारी ने विचार रखें।