समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी धर्मानंद जोशी कै भवाली डिपो से संबद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में आरएम पूजा जोशी ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डीएन जोशी के स्थानांतरण की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने मोर्चा खोला है। उन्होंने तबादला न होने पर पांच दिसंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। वहीं आरएम ने काठगोदाम डिपो के यातायात अधीक्षक मधुसूदन मिश्रा को स्टेशन अधीक्षक की जिम्मेदारी भी दे दी है।