गैंगस्टर का चेला बता गांव वालों को तमंचा दिखाकर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाले युवक दीपक सिंह जलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गांव में दहशत फैलाने और अवैध तमंचे के साथ लोगों को धमकाने का आरोप है। ग्राम धनियाकोट में रहने वाला दीपक सिंह जलाल, जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था, गांव वालों को धमका रहा था। वो खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर अवैध तमंचे के बल पर लोगों को डराने और वसूली की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और बेरोजगारी के कारण अपराध की ओर बढ़ गया। उसने दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुनकर दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। गांव के लोगों में उसके डर के कारण कोई पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा था। बता दें जब ये मामला एसएसपी नैनीताल के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे | जिसके बाद थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे घिरोली पुल के पास गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here