समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में समग्र शिक्षा अभियान जनपद नैनीताल के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों हेतु एक दिवसीय सहायता उपकरण परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ ब्लॉक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, हल्द्वानी तारा सिंह एवं मदन मोहन जोशी, समन्वयक समग्र शिक्षा, नैनीताल ने दीप प्रज्वलित कर किया। ब्लॉक परियोजना अधिकारी तारा सिंह ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण हेतु चयनित करना एवं उनके स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ उन्हें विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालयों में एस्कॉर्ट मानदेय, छात्रवृत्ति, रैंप – रेलिंग की सुविधा, विशेष टॉयलेट्स की सुविधा के साथ-साथ नियमित अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण और सहायता उपकरणों की सहायता प्रदान की जा रही है। दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ-साथ शिक्षण करवाने से भविष्य के लिए उन्हें आदर्श नागरिक बनाने में मदद मिलती है। भारत सरकार की संस्था “एलिमको कानपुर” से वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अब्दुल रहमान, डॉ. अमित मौर्य, एक्सपर्ट शुभांशु सक्सेना आदि के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा विभिन्न 87 सहायता उपकरणों के लिए उन्हें चयनित किया गया। जिला समन्वयक मदन जोशी ने बताया कि शीघ्र ही सहायता उपकरण प्राप्त कर वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बी. एस. सामंत (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. विनय जोशी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शुभम वर्मा ( ईएनटी) ने अपनी टीम के साथ कैंप में आए दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 31 बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बने थे उनकी विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की गई। कैंप में 81 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। शीघ्र ही इन बच्चों को सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को विभिन्न छात्रवृत्तियों, पेंशन, बस पास, रेलगाड़ी पास की सुविधा प्राप्त करने के लिए पूरी जानकारी दी गई। सीआरसी नगर क्षेत्र समन्वयक, हरीश बिष्ट ने शिक्षा विभाग में संचालित दिव्यांगों हेतु गृह आधारित शिक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में हरीश बिष्ट, गीता आर्य, राजीव लॉरेंस अफरोज बानो ,उमेश जोशी, कमलेश रावत, योगेश भट्ट, प्रेमा शैल ,दिव्या रावत, गिरजा शंकर लोशाली, ज्योत्सना जोशी, भारती रावत, वरुणा टम्टा,विनीता दिवाकर, मंजू ,लक्ष्मी, उस्मान अंसारी, मोहम्मद अल्फेज आदि उपस्थित रहे।