हल्द्वानी में भाजयुमो नेता समेत 200 लोगों पर बलवा कराने का मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
 
हल्द्वानी में मॉड्यूलर किचन कारोबारी के घर व दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में मुखानी पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे और जिला मंत्री गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बीती शुक्रवार को भाजयुमो नेताओं ने बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर छड़ायल के देव गंगा विहार कॉलोनी निवासी मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर व दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर वहां खड़ी बाइकों में आग लगा दी थी। अज्ञात लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। कारोबारी की पत्नी रेहाना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रेहाना ने कहा है कि उसके पति नूर मोहम्मद की देवगंगा विहार में माड्यूलर किचन की दुकान है। बीती 26 सितंबर को उसके पति नूर मोहम्मद दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति प्रकट की और उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देख आरोपी विपिन पांडे ने लोगों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनके घर के सामने हनुमान चालीसा गायन के लिए एकत्र किया। 27 सितंबर को विपिन पांडे व गिरीश पांडे के नेतृत्व में दोपहर 12 से एक बजे के मध्य उनके घर व दुकान के बाहर करीब 100 से 200 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। घर के अंदर चाहरदीवारी में रखीं तीन बाइकों में आग लगा दी। घर में भी आग लगाने का प्रयास किया। आरोपी विपिन पांडे व उसके उपद्रवी साथी जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन लोगों ने धार्मिक नारे लगा परिवार को जान से मारने की धमकियां दी। पीड़ित ने बताया कि डर की वजह से वह अपने बच्चों के साथ अपने घर नहीं जा पा रही हैं। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here