समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोबिंद सिंह बगड़वाल व प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री राजीव जायसवाल के नेतृत्व में आज शुक्रवार को एक शिष्टमंडल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती से सुभाषनगर स्थित कार्यालय मिला। विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के दुकान-दुकान व घर-घर जाकर सर्वे चल रहा है। इस मामले में व्यापारी नेताओं ने ईई से जानकारी ली। व्यापारियों ने विधुत के मीटर किस प्रकार से लगाएंगे जाएंगे, उपभोक्ताओं को किस प्रकार से रिचार्ज करने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रीपेड रिचार्ज सरलीकरण के हिसाब से होना चाहिए ताकि आम उपभोक्ता आसानी से विभाग द्वारा या विभाग द्वारा अधिकृत स्थान से रिचार्ज कूपन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रीपेड विद्युत मीटर लागू करने से पहले विभाग द्वारा हर वार्ड में कैंप लगाया जाना चाहिए। तथा हल्द्वानी में सभी व्यापार मंडल एव जनप्रतिनिधियों को भरोसे मे साथ लेकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लागू किया जाना चाहिए। उपभोक्ताओं को समझा कर किस प्रकार से प्रीपेड का हमें कैसे रिचार्ज कराना चाहिए। उपभोक्ताओं को व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए हमें जागरूक रहना पड़ेगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता को सुझाव पत्र भी सौंपा। शिष्टमंडल में राजीव जयसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष जगमीत सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह प्रिंस, जसविंदर सिंह भसीन, राजेंद्र बमेठा, प्रेम चौधरी, लक्ष्मीनारायण आदि व्यापारी शामिल थे।