हल्द्वानी: डिग्री कालेज में प्रोफेसर के रिश्वत मांगने के आरोप की जांच को कमेटी गठित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के गौलापार राजकीय महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर कुछ छात्र-छात्राओं के रिश्वत मांगने के आरोप की जांच को उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश पर कॉलेज के प्राचार्य ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी मामले की जांच कर रिपोर्ट जल्द प्राचार्य को सौंपेगी। बीते 19 सितंबर को छात्रसंघ अध्यक्ष गीतांशु जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था कि एक प्रोफेसर छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करती हैं। छात्रों को प्रथम श्रेणी से पास कराने की बात कहते हुए 15 हजार रुपये तक रिश्वत मांगती हैं। मामले की शिकायत प्राचार्य से की गई थी। सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी में डॉ.डीसी पांडे, डॉ.प्रकाश मठपाल, डॉ.आशीष, डॉ.अर्चना जोशी को शामिल किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here