व्यापारियों ने दून-नैनी जनशताब्दी ट्रेन को हादसे से बचाने वाले लोको पायलट को गौरव सम्मान पत्र सौंपा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली व महामन्त्री अतुल गुप्ता के नेतृत्व में‌ शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन में लोको पायलट को गौरव सम्मान पत्र सौंपा गया। व्यापारियों ने कहा कि दून-नैनी जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12091 को हादसे से बचाने वाले राजेश कुमार गौड़ लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे एवं अमित कुमार यादव सहायक लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे के पत्र को मुख्य क्रू नियंत्रण मनोज कुमार, कार्यालय अधीक्षिका प्रमिला नयाल, क्रू नियंत्रन अमरेंद्र कुमार, सीएमएस रितेश बिष्ट को सौंपा गया। कहा गया कि दून नैनी जनशताब्दी ट्रेन को लोको पायलट द्वारा अपनी सूझबूझ से ट्रेन में सवार यात्री परिवार व रेल को बड़ा नुकसान होने से बचाया गया। जिसमें लगभग 600 यात्री परिवार, रेलवे कर्मचारी व जीआरपी रेलवे पुलिस बल आदि सभी मौजुद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रेम कुमार चौधरी ,उपाध्यक्षमोइन बाबा,मनीष वर्मा ,लक्ष्मी नारायण, आन सिंह पडियार, अजय गुप्ता, संदीप सक्सेना, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, मुकुल गुप्ता, आरिफ हुसैन, परविंदर सिंह नागपाल, त्रिलोक गुप्ता, रोहित गौड़, विनोद अग्रवाल, नासिर हुसैन, सौरभ सिंघल आदि मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here