समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) हल्द्वानी ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह समारोह वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया और एनएसटीआई हल्द्वानी को इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ने का अवसर मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ हल्द्वानी के निवर्तमान महापौर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। निवर्तमान महापौर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डीआरडीओ के वैज्ञानिक डॉ.अनफल अर्श ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। एनएसटीआई हल्द्वानी के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया और कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षण अधिकारी राकेश कुमार गोस्वामी ने किया। उन्होंने बताया कि एनएसटीआई कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है। यह संस्थान युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण योजना के तहत संस्थान ने लगभग 120 युवाओं को प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर भगत सिंह सहायक निदेशक प्रधानाचार्य, NSTI हल्द्वानी राकेश कुमार गोस्वामी, प्रशिक्षण अधिकारी सुधीर सिंह, अपर लिपिक मदन सिंह, कनिष्ठ लिपिक छाया यादव उपस्थित रहे।