समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में एटीएम से रुपए निकालने गई महिला से ठगी हो गई। बंदोबस्ती देवलचौड़ निवासी नम्रता पत्नी प्रमोद सिंह ने दो युवकों पर एटीएम बदलकर 68530 रुपये निकालने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। नम्रता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि आज शुक्रवार को वह पति के साथ निजी अस्पताल गई थी। लौटते वक्त सुशीला तिवारी अस्पताल के निकट एटीएम में रुपए निकालने गई। उसने जैसे ही पिन एटीएम में डाला तभी दो युवक वहां आए और उसे रुकने को कहा। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही उन्होंने एटीएम बदल दिया और एटीएम से बाहर निकल गये। उसने जब एटीएम कार्ड अपना नहीं देखा तो वह चिल्लाई। इस पर उसके पति ने युवकों का पीछा किया। आरोप है कि कार सवार युवकों ने उसके पति पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया। आरोपी वहां से भाग निकले, कुछ ही देर में उसके खाते से 68530 रुपए निकाल लिए गए। बताया गया कि युवक कार को गांधी स्कूल वाली रोड के पास छोड़कर फरार हो गए। कार मेडिकल पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। महिला ने पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।