दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घर की कुर्की

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के पैतृक के गांव नैनीताल के चूड़ीगाड़ घर व हल्द्वानी उसके किराए के कमरे की लालकुआं पुलिस ने कुर्की कर दी है। इसके तहत उसका सामान जब्त कर लिया गया है। लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में मुकेश बोरा फरार चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने उसके घर की कुर्की की है। पुलिस अफसरों ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद धारा 83 के तहत आरोपी पूरी कार्रवाई लालकुआं कोतवाली पुलिस ने की है। नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस की टीम दबिश दे रही है। मुकेश बोरा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसएसपी ने बताया पुलिस द्वारा मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत घर के बाहर नोटिस चस्पा और उद्घोष की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है। मुकेश बोरा फिर भी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट से आदेश लेकर मोस्ट वांटेड और इनाम घोषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here