समाचार शगुन उत्तराखंड
राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर, रामनगर में भारत सरकार द्वारा विषय के रूप में चलाए जा रहे कौशलम कार्यक्रम के अंतर्गत कनाडा से आए विदेशी डीन, प्रोफेसर, जोसफ लेविंटन एसोसिएट डीन, मागील यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल,कनाडा तथा राष्ट्रीय स्तर के सदस्य कुणाल मिश्रा, उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की तरफ से निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह नेगी, प्रवक्ता उमेश लाल, प्रवक्ता नवीन तिवारी, प्रवक्ता माहुल प्रसाद, अध्यापक जीतपाल सिंह कठैत एवं सियाराम वर्मा ने छात्र छात्राओं को कौशलम की जानकारी दी।
इस अवसर पर डीन जोसेफ लेविंटन ने अपने अनुभव साजा करते हुए भविष्य के लिए छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल से सफल होने के टिप्स दिए। विदेशी मेहमान को अपने बीच पाकर छात्र छात्राओं मे काफी उत्साह दिखाई दिया साथ ही विद्यालय के मैदान में चल रहे संकुल स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भी इनके द्वारा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। समापन पर विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नईम अहमद ने सभी का आभार जताया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में हरीश वर्मा, समीम रिजवी, प्रकाश बिष्ट, अपर्णा वर्मा, सुनीता बिष्ट, बंता सिंह,महेंद्र सिंह, धीरेंद्र रावत, रेखा, पार्वती ने सहयोग किया।