कुमाऊं रेजिमेंट का गौरव सेनानियों, वीरनारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए इस दिन काठगोदाम में लगेगा विशेष शिविर

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर में निवासरत कुमाऊं, नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के गौरव सेनानियों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा मैडल ने पहल की हैं। इसके तहत 28 सितम्बर को पूर्वाह्न 1100 बजे से सैनिक विश्राम गृह काठगोदाम में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ब्रिगेडियर सेंटर कमांडेंट गौरव सेनानियों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को सम्बोधित करेंगे और उनकी समस्यायों से रूबरू होंगे और मौके पर ही समस्यायों के समाधान के लिए टीम भी मौजूद रहेंगी। जिनकी समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा उनके प्रपत्र साथ में रानीखेत ले जाकर शीघ्र समाधान किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी व जिला पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने कहा कि हम सभी गौरव सेनानी ब्रिगेडियर संजय यादव का हृदय से आभार और धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने गौरव सेनानियों के बारे मे ऐसा सोचा। मेजर रौतेला ने कुमाऊं, नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के सभी गौरव सेनानीयों, वीर नारियों और उनके आश्रितों से आग्रह किया हैं कि जिसकी जो भी समस्या हो उसकी समाधान के लिए निश्चित दिन व समय पर काठगोदाम आकर समस्याओं का समाधान करायें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here