समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में इंदिरानगर 13 बीघा का ट्यूबवेल का ट्यूबवेल खराब होने से करीब 20 हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया। आज सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का त्योहार होने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने बताया कि जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को नहाने व खाना पकाने में खासी दिक्कत हुई। त्योहार के दिन खाली बाल्टी लेकर बच्चे व महिलाएं इधर उधर भटकते नजर आए। वहीं जल संस्थान भी टैंकरों के जरिए पानी नहीं पहुंचा पाया चूंकि त्योहार के मद्देनजर अधिकांश सड़कें व गलियां बंद थी। सलमानी ने कहा कि जल संस्थान ने टैंकर भेजे पर वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाए। इस दौरान इंदिरानगर मोहम्मदी चौक पर पानी बांटा गया।