समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शांतिनगर कॉलोनी विकास समिति, भोटियापड़ाव हल्द्वानी के सदस्यों ने आज गुरुवार को नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को कॉलोनी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कालोनी में एक नया विद्युत पोल लगे हुए आठ माह से अधिक हो गए है तारों का संयोजन होने के बावजूद उसमें आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। अन्य स्थानों पर भी लाईट के पोलों में विद्युत तारों से संयोजन जोड़कर लाइटें दुरुस्त करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि अंधेरा होने के कारण लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। वार्ड में खाली पड़े प्लाटों में वाहन खड़े किए जा रहे हैं, इससे वहां अंजान लोगों की आवाजाही रहती है। साथ ही नशेड़ी व अराजक तत्व भी घूमते हैं। 45 वर्ष पुरानी कॉलोनी में अब तक कुछ परिवारों के घरों के बाहर न तो सड़क है और न ही पानी की निकासी के लिए नाली। बरसात में पानी घर के अंदर घुस जाता है। इस पर नगर आयुक्त ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र सिंह, दीप चंद्र साह, बिमला सुयाल, कैलाश नैनवाल, गंगा बिष्ट आदि शामिल थे।