हल्द्वानी: रोडवेज बस में बिना टिकट पकड़े 16 यात्रियों के मामले में कंडक्टर की नौकरी जाएगी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

यात्रियों से रुपये लेने के बाद टिकट नहीं बनाने वाले हल्द्वानी डिपो के विशेष श्रेणी परिचालक को ऑफ रूट कर ड्यूटी से हटा दिया गया है। सचल दस्ते की रिपोर्ट के बाद परिचालक को नौकरी से हटाने की कार्रवाई होगी। बीती शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की बस में पिलखुवा टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान 16 सवारियां बेटिकट मिली थी। जिसमें विशेष श्रेणी परिचालक एम प्रकाश की ड्यूटी थी। बस में उस समय कुल 28 यात्री थे पर टिकट सिर्फ 12 के ही बने थे। इसके बाद सचल टीम ने मौके पर ही सभी यात्रियों के टिकट कटवाकर बस हल्द्वानी भिजवाई। वहीं मामले की सूचना हल्द्वानी डिपो के सहायक मंडलीय प्रबंधक को दी। इसके बाद बाद परिचालक को हल्द्वानी डिपो ने आज सोमवार से ड्यूटी से बाहर कर दिया है। हालांकि अभी रिपोर्ट हल्द्वानी डिपो तक नहीं पहुंची है। इधर हल्द्वानी डिपो एआरएम ने बताया कि लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी परिचालक को नौकरी से हटाया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here