समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
समग्र शिक्षा नैनीताल जिला परियोजना अधिकारी पीएल टम्टा ने जिले भर के खंड, उप शिक्षाधिकारी व प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर कहा है कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, शिक्षक व कार्मिकों का वेतन प्रतिमाह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय से आहरित किया जाता है। इसमें प्रत्येक माह की उपस्थिति व वेतन संशोधन महीने की 25 तारीख तक उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन वर्तमान में विकास खंडों व विद्यालयों की ओर से तय तारीख तक सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जो खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मासिक उपस्थिति व वेतन संशोधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि माह के अंतिम दिवस तक वेतन भुगतान की कार्यवाही की जा सके। माह के 25 तारीख के बाद उपलब्ध कराये गये मासिक उपस्थिति व संशोधनों पर विचार नहीं किया जाएगा, संबंधित माह के वेतन आहरण न होने की स्थिति में संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालयों का होगा।