समाचार शगुन उत्तराखंड
रुद्रपुर में लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का अनवरत संघर्ष उस समय रंग लाया जब जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा गठित समिति की व्यापक जांच पड़ताल करने के उपरान्त आयी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा अण्डरपास निर्माण की स्वीकृति मिलने पर हर्षित व उत्साहित ग्रामीणों ने किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में आज बुधवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह व उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ भेंटकर व शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।
इसके साथ ही संपूर्ण उत्तराखंड में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ऊधम सिंह नगर जिल के अव्वल रहने पर जिलाधिकारी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अण्डरपास का निर्माण होने से फौजी मटकोटा, छत्तरपुर भूरारानी, धर्मपुर, बिन्दुखेड़ा, अर्जुनपुर रायपुर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त दर्जनों आवासीय कालोनियों के निवासियों को जिला कलैक्ट्रेट, सिडकुल की समस्त फैक्ट्रियों सरकारी जिला चिकित्सालय, जिला न्यायालय समस्त सरकारी विभागों, पुलिस लाइन व नैनीताल रोड पर जाने पर आसानी व सुगमता होगी। इस दौरान किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए अंडरपास बनना वास्तव में न्यायोचित व व्यापक जन हित मे है। इससे रुद्रपुर में जाम से निजात मिलेगी व छतरपुर अशोक लीलैंड के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी बनना अत्यंत न्यायोचित है। इस दौरान देवेन्द्र मलिक, संजय ठुकराल, श्याम सिंह चौहान, दीपक, अनिल रावत, दीप नारायण मौर्य, देवेन्द्र चामल ज्ञानसिंह चौहान रघुराज सिंह रावत, भूषण सिरोही, हरेन्द्रसिंह, केशव शर्मा रविन्द्र सिंह धामी, एच. बी. पाण्ड, ललित सिंह विष्ट, विद्याराम, बल्देव छाबड़ा, पूर्व पार्षद बबलू सागर देवेन्द्र विष्ट, विजय यादव, जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, सुधीर अरोरा, विपिन राजपूत, बंटी कोली आदि मौजूद थे।