हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने मंसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राज्य आंदोलनकारियों ने आज 2 सितंबर सोमवार को मंसूरी गोलीकांड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।‌ राज्य आंदोलनकारियों ने गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी कार्यालय में मंसूरी गोलीकांड के शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन राज्य आंदोलन के दौरान मंसूरी में गोलीकांड में पुलिस की गोली से 6 लोग शहीद हो गए थे। इस दौरान शहीद हंसा ध्यानी, बलबीर सिंह नेगी, मदन सिंह ममगई, धनपत सिंह, बेलमती चौहान, राज सिंह बंगारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, नरेश चंद्र भट्ट, मोहन पाठक, बृज मोहन सिजवाली, घनश्याम बिष्ट, दीपक रौतेला, भुवन चंद्र तिवारी, रवि गुप्ता, नरेश कांडपाल आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here