हल्द्वानी में शेरवुड कालेज के छात्र के आत्महत्या करने‌ के मामले में आया नया मोड़, इन्हें ठहराया मौत का जिम्मेदार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती 9 अगस्त को कार से कुछ लोगों को टक्कर मारने वाले शेरवुड कालेज नैनीताल के छात्र ने घर जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया था। इस मामले में उसके पिता व काठगोदाम निवासी वर्तमान में मर्चेंट नेवी अमेरिका में तैनात एमपी साह ने काठगोदाम थाने में तहरीर सौंपी है। इसमें हल्द्वानी बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 निवासी रेहान व अन्य पर मॉब लिंचिंग (भीड़ के साथ हमला करना), मारपीट, प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने पुलिस से जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि बीती 9 अगस्त को देव साह घर में खड़ी कार से अपने दोस्तों के साथ दोस्त काव्यांश पन्त का जन्मदिन मनाने के लिए भुजियाघाट गए थे। लौटते समय देव की कार नैनीताल रोड पर काल टैक्स के पास शाम 6 बजे एक राहगीर से टकरा गई। कार चला रहा देव घबरा गया और उसने बचने के लिए कार हल्द्वानी की तरफ भगा दी। इस बीच कार अन्य पोलो कार से टकरा गई जिसे हल्द्वानी निवासी रेहान चला रहा था। आरोप लगाया कि रेहान व उसके साथियों ने देव के साथ मारपीट के साथ उनका पीछा और गालीगलौज की। आरोप लगाया गया कि देव की कार का आगे और पीछे का शीशा भी बोनट पर चढ़कर पत्थर से तोड़ा गया। घायल देव वहीं बेहोश हो गया था। देर रात देव लहुलुहान हालत में दमुवादूंगा स्थित घर पहुंचा। अगले दिन सुबह देव के मामा विनीत साह, मौसा मनीष मोहन जोशी और मां स्तुति साह घर पहुंचे तो उन्होंने देव साह को पंखे पर लटका देखा। उसे तुरन्त उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here