कुमाऊं में यहां शवयात्रा में गया व्यक्ति नदी में बहा, तलाश में जुटी पुलिस

समाचार शगुन उत्तराखंड 

पिथौरागढ़ से चंपावत शव यात्रा में शामिल होने गया व्यक्ति नहाने के दौरान रामगंगा की तेज धार में बह गया। उसे नदी में बहता देख लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन व्यक्ति रामगंगा की लहरों में ओझल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। बाराकोट चौकी पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे पिथौरागढ़ के थरकोट के भट्यूड़ा गांव निवासी श्याम राम का निधन हो गया था। ग्रामीण शव दाह के लिए रामेश्वर घाट आए गये थे, जहां नदी में नहाने के दौरान अर्जुन राम पुत्र मोहन राम (उम्र 42 वर्ष) रामगंगा नदी की लहरों की चपेट में आकर बह गया और लापता हो गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here