समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से संचालिका, उसकी बहन और एक महिला दलाल के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। पीड़ित महिलाएं उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के मुताबिक, टीम को सूचना मिल रही थी कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जिस पर टीम ने बीती रविवार देर रात आजाद नगर ट्रांजिट कैंप स्थित एक घर में छापेमारी की गई तो मौके पर घर में कमरों के अंदर कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद टीम ने मौके से 3 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। घर की तलाशी के दौरान तलाशी के दौरान टीम को 6500 रुपए कैश और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जानकारी के तहत, तीन महिलाएं देह व्यापार का धंधा चला रही थी. जबकि गिरफ्तार 6 पुरुष ग्राहक थे. पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया की संचालिका, उसकी बहन और एक अन्य महिला उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन लोगों को पैसे का लालच देते हुए उनसे अनैतिक काम कराती है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उधमसिंह नगर के एक अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी और प्रिया निवासी ट्रांजिट कैंप ने बताया कि वह दोनों बहने हैं जबकि आरोपी कमलेश अन्य महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके पास लाती थी।