हल्द्वानी में यहां कांप्लेक्स की दुकानों में घुसा बारिश का पानी, हजारों का इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब, इसे लेकर हुआ हंगामा, प्रशासन से शिकायत, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी शहर में बीती रात हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। तिकोनिया स्थित कांप्लेक्स की दुकानों में पानी घुसने से इलेक्ट्रिानिक समेत आदि सामान खराब हो गया। इस मामले में दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत दर्ज कराई है।
तिकोनिया स्थित कांप्लेक्स में इलेक्ट्रानिक सामान के शोरूम समेत तमाम दुकानों में बरसाती पानी घुस गया। शोरूम स्वामी धु्रव ने बताया कि कांप्लेक्स में एक दुकान स्वामी ने अवैध निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया है, इसी के कारण बरसात का पानी कांप्लेक्स के भीतर घुस गया। उन्होंने बताया कि शोरूम में पानी घुसने से हजारों का सामान खराब हो गया है। आज रविवार सुबह के समय शोरूम में दो फिट तक पानी भर गया था। सूचना पर वह शोरूम पहुंचे और सारा सामान बाहर निकाला। धु्रव ने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से की गई है। उन्होंने अवर अभियंता को मौके पर भेजने का आश्वासन दिया। इधर कांप्लेक्स में सुबह से ही अफरातफरी का माहौल रहा। दुकानों से मोटर के जरिए पानी बाहर निकाला गया।

———————–

कालाढूंगी में 23.0 एमएम बारिश, दो सडक़ें अब भी बंद
नैनीताल जिले में बीते 24 घंटे में औसत बारिश 5.2 एमएम रिकार्ड की गई। कालाढूंगी में सबसे अधिक 23.0 एमएम, हल्द्वानी में 12.0 एमएम व रामनगर में 1.2 एमएम बारिश हुई। मुक्तेश्वर में 0.2 एमएम तथा नैनीताल, श्री कैंचीधाम, धारी, बेतालघाट सूखा रहा। जिले में देवीपुरा-सौड व हरीशताल मोटर मार्ग बंद है। संबंधित विभाग बंद सडक़ों को खोलने में जुटे हैं। इधर जिला प्रशासन ने आज और कल 22 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के चलते रेड अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here