हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले देख लें रूट, मंगलपड़ाव से यहां तक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहा तक तक पेड़ों के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान
कल रविवार 21 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर दो बजे तक

*बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान*

बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

*रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान*

बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति० से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

*छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान*

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनी को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई०टी०आई०तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।

*नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

बिजली भी रहेगी गुल। देखें सूची 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here