समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 58 में कही बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी स्ट्रीट लाइट सही नही हुई। जिस पर आज निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि कही बार गुहार लगा चुके है नगर निगम के शिकायत नंबर पर भी शिकायत कर दी है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है पार्षद ने कहा निगम ने ठेका तो दे दिया पर काम नही हो पा रहा नगर निगम की टीम आती है तो सिर्फ लाइन के फॉल्ट को सही करती है ठेकेदार द्वारा जो काम किये गए ना तो क्लेम लगाए गए हैं सिर्फ 1 क्लेम्प लगया गया है ना ही mcb में बॉक्स लगाए गए है ना ही बेल्ट लगाई गई है लोग परेशान है मनोज जोशी ने कहा ठेकेदार को कोई मतलब नही काम से बड़ी मुश्किल से लाइट लगी अब सही होने का रोना है ठेकेदार को कॉल करो तो बोलते है निगम के नंबर में कॉल करो मनोज जोशी ने कहा निगम की ही टीम सही कर सकती है ठेकेदार तो फ्री के पैसे लेते है अब लाइट सही नही की दो निगम में धरना दिया जाएगा इस दौरान पार्षद मनोज जोशी, तरुण नेगी, हेम तिवारी, दीपान्श पलडिया, नवीन तिवारी, जीतू कश्यप, भगवती नेगी, हेमा तिवारी, कल्पना बचखेती, रेनू बचखेती, नीमा तिवारी, अनीता साहू, सचिन, कपिल , प्रिया साहू आदि शामिल थे।