समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नं0 37 व 38 के निवासियों ने आज शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंप कर बताया कि वन विभाग चौकी दमुवाढूंगा से निकलने वाले बरसाती नाले से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बरसाती नाला पूर्व में जंगल से होते हुए शर्मा आटा के बगल से होते हुए चिनपुर नाले में मिल जाता था लेकिन कुछ लोगों ने JDM स्कूल के पास जाल लगाकर इस बरसाती नाले को वन विभाग चौकी के पास मोड़ दिया है। यह बरसाती नाला पहले भी बिठोरिया वार्ड नंबर 46 में जाता और आज भी यह नाला 46 में जाता है | उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से पूर्व में जिस स्थान पर यह नाला जाता था इस नाले को उसी स्थान में मोड़ने की मांग की। इस पर कमिश्नर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।