समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी मुखानी पुलिस ने कुसुमखेड़ा कार्तिकेय कालोनी स्थित घर से जेवरात चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चुराए गये आभूषण और नगदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। आज मंगलवार 16 जुलाई को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार्तिकेय कालोनी कुसुमखेड़ा निवासी नितिन सूर्या ने मुखानी थाने में सौंपी तहरीर में कहा था कि वह एक सप्ताह के लिए भीमताल गया हुआ था जबकि उसके परिजन दिल्ली गए हुए थे। उसे घर में चोरी होने की सूचना मिली तो वह हल्द्वानी आ गया। देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से सोने-चांदी के आभूषण, कीमती मूर्तियां और नगदी गायब थी। तहरीर के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। चोरी के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के करीब दो सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उनका संबंध उत्तर प्रदेश के संभल से होना पाया गया। इसके बाद एक टीम को संभल रवाना किया गया। वहीं एक टीम हल्द्वानी में आरोपियों को तलाशने में जुट गई। पुलिस ने दो आरोपियों को पूरनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अफजल निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उत्तर प्रदेश और आशिफ निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उनके पास से चुराए गए सोने के आभूषण और 4600 की नगदी बरामद हुई है।