समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रूद्रपुर शहर के काशीपुर रोड स्थित भगवानपुर कोलडिया के लोग आशियाना छिनने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी हटाए गए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन उपलब्ध कराए जाएं। बारिश के दौरान बेघर हुए लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था हो, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में मानवीय तौर पर सभी के भोजन की व्यवस्था भी की जाए। प्रशासन द्वारा जब्त किये जा रहे मकानों के मलवे पर रोक लगाई जाए। इस पर डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि प्रशासन और सरकार सभी लोगों के साथ खड़ी है, किसी को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। रहने की वैकल्पिक व्यवस्था होगी। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर भगवानपुर में अतिक्रमण हटाने के बाद 46 परिवारों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।