समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के जिला प्राधिकरण ऑफिस में लंबे समय से तैनात जेई अंकित बोरा और शहर के कथित चर्चित पत्रकार के बीच की साठगांठ की कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान पोल खुल गई। कुमाऊं कमिश्नर ने मामले की जांच कराने के साथ ही जेई को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के जेई अंकित बोरा और कथित पत्रकार के चंगुल में फंसे मुखानी निवासी और वर्तमान में अमेरिका निवासी पीड़ित व्यक्ति ने कुमाऊं आयुक्त के सामने दलाली की पूरी कहानी ऐसे सुनाई तो आयुक्त हैरान रह गए। हालांकि आयुक्त के कान में जैसे ही कथित पत्रकार का नाम आया तो उन्होंने कहा कि पहले भी दूसरे मामलों में इसी कथित पत्रकार का नाम सामने आया है।पीड़ित व्यक्ति ने आयुक्त को बताया कि वह वर्तमान में अमेरिका में रहता है। 1981 में बने घर के रेनोवेशन के नाम पर उसे कथित पत्रकार और जेई ने मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र के जरिए कुमाऊं आयुक्त को पूरे मामले से अवगत कराया। यह मामला आज शहर में चर्चा का विषय बना रहा।