समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रजत भट्ट व वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल लसपाल ने आज सोमवार 15 जुलाई को हल्द्वानी के आठ निजी पैथोलॉजी लैबों व कलेक्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश लैब क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत पाये गये, हालांकि कुछ में अनियमितताएं पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही समस्त अभिलेख सहित सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। सभी लैबों में जांच दरें चस्पा किये जाने को भी कहा गया है। निरीक्षण के दौरान अरबन सिटी हैल्थ आफिसर राघवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।