हल्द्वानी: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के जिला स्तरीय ट्रायल 25 जुलाई से लिए जाएंगे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज मंगलवार 9 जुलाई को विकास भवन सभागार भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खेल समन्वयकों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को 24 जुलाई तक प्रत्येक विकास खंड में न्याय पंचायत, विकास खंड, नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर के चयन ट्रायल पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। तत्पश्चात 25, 26 एवं 27 जुलाई को अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु अधिशाषी अधिकारी जल संस्थान, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को नामित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल को कल 10 जुलाई को सभी खेल समन्वयकों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने एवं चयन ट्रायल से संबंधित प्रपत्र, उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, जिला खेल समन्वयक राहुल पंवार, पुरन नयाल, किशोर पाल, पूनम मेहता, हरीश उपाध्याय, मनोज पांडे,अजय कुमार, धर्मेंद्र बोरा, इंद्र सिंह नयाल, राजीव रघुवंशी, प्रेम प्रकाश गरजोला, नमिता पाठक आदि खेल समन्वयक उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here