समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में आज बुधवार 27 जून को ट्रांसपोर्टनगर में यातायातनगर अनुश्रवण समिति अध्यक्ष व नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने सिटी मजिस्ट्रेट को समस्याओं से अवगत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने आगामी मानसून सीजन को देखते हुए यातायातनगर में ड्रेनेज सिस्टम, टेढ़े हुए विद्युत पोल, स्ट्रीट लाइट व पार्क आदि का निरीक्षण कर यातायातनगर सहायक एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इससे पहले यातायातनगर के व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट वाजपेई का स्वागत भी किया। इस मौके पर व्यापारी नेता कुंदन सिंह बिष्ट, देवभूमि ट्रक आनर्स के महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, राकेश मेहरा, बृजेश तिवारी, दयाकिशन शर्मा आदि मौजूद थे।