उत्तराखंड में महिला समेत तीन को कुचलने वाले सहायक खंड विकास अधिकारी को सस्पेंड किया, इधर शोक में बंद रहा बाजार

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड के टिहरी में बीती सोमवार की शाम तेज रफ्तार से महिला और बालिकाओं को रौंदने वाले कार सवार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को अपनी तेज रफ्तार कार से कुचलने वाले जाखणीधार के सहायक खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली को आज मंगलवार 25 जून को को निलंबित कर दिया गया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीपी चमोली को निलंबित कर दिया है। इधर रीना नेगी (36), अग्रिमा नेगी (10) और अन्विता (सात) का उनके परिजनों ने गमगीन माहौल में कोटी कॉलोनी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से उपजे मातम के कारण मंगलवार को बौराड़ी बाजार बंद रहा। आरोपी अधिकारी के खिलाफ कोतवाली नई टिहरी में मृतका रीना नेगी के पति रवींद्र सिंह नेगी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here