कुमाऊं कमिश्नर के आदेश पर हल्द्वानी पर्वतीय उत्थान मंच की जांच करेंगे नगर मजिस्ट्रेट, दोनों पक्ष तलब, इस तारीख को होगी सुनवाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक एडवोकेट हुकुम सिंह कुंवर की शिकायत पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को जांच के आदेश दिए थे। इस क्रम में आज मंगलवार 25 जून को नगर मजिस्ट्रेट वाजपेई ने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष व सचिव को पत्र जारी कर 6 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय में तलब किया है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई ने बताया कि मंच से जुड़े एक मामले की जांच वह करेंगे, इसके लिए दोनों पक्षों को छह जुलाई को बुलाया गया है। गौरतलब है कि पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संरक्षक हुकुम सिंह लंबे समय से मंच में आम चुनाव कराने व पारदर्शिता के लिए आवाज उठा रहे हैं। इधर कुंवर ने कहा कि मंच में काबिज एक गिरोह उन्हें बेइज्जत करने पर तुला है। इस मामले में कुंवर ने मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, उपनिबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की जांच के साथ ही आम चुनाव कराने की मांग की है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here