समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में समाजसेवी एक बार फिर एक लावारिस के वारिस बने और उसके शव का दाह संस्कार कराया। समाजसेवी बीते छह महीने में अब तक 70 ऐसे शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि बागेश्वर निवासी अमित रस्तोगी व रामनगर के हरीश जोशी के सहयोग से शुक्रवार को रानीबाग चित्रशिला घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में पुरुष शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस करीब 45 वर्षीय लावारिस व्यक्ति का शव तीन दिन के लिए राजकीय मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखा गया था लेकिन किसी भी उसके परिजन या परिचित के न पहुंचने पर समाजसेवियों ने आज शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कराया। समाजसेवी गोनिया ने लोगों से इस पुण्य कार्य के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, एंबुलेंस आदि के लिए धन की आवश्यकता होती है।