समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में बीते दिन ओखलकांडा ब्लाक क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के बाद आरटीओ विभाग जाग गया है। इसके तहत परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के पर्वतीय मार्गों में आज गुरुवार 06 जून को चलाये गये विशेष चैकिंग अभियान में 205 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें 13 यात्री वाहनों का ओवरलोड में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 06 बिना फिटनेस, 05 बिना परमिट, 13 बिना कर, 06 बिना डीएल के चालान किये गये। पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग हेतु प्रयोग किये जाने में अनधिकृत कैरियर के 26 वाहनों के चालान किये गये। 03 वाहनों की फिटनेस मार्ग में निरस्त भी की गई है। इसके अतिरिक्त 03 वाहनों के परमिट के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गई है।