हल्द्वानी में मोबाइल शोरूम में घुसकर व्यापारी को लाइसेंसी शस्त्र दिखाकर धमकाया, व्यापारियों में रोष, किस तरह हुई घटना देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बीती रविवार की रात हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित मोबाइल दुकानदार को धमकाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के सह संयोजक देवेश अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों में पुलिस का भय नहीं रह गया हे तभी लोग इतना बड़ा दुस्साहस करने की हिम्मत कर रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन को इस प्रवृत्ति के लोगो को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजे जाने की जरूरत है। सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि आचार संहिता के बावजूद व्यक्ति के पास शस्त्र होना बड़ी बात है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपराधी की गिरफ्तारी और शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है। गिरफ्तारी की मांग करने वालो में संगठन के केन्द्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, पूरन लाल साह, राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना, प्रमोद गोल्डी, रामप्रसाद कश्यप, धरमू बॉस, राजीव शर्मा, कुंदन रावत आदि शामिल थे। इधर व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सीओ से कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने शस्त्र से धमकाने वाले युवक को पीरूमदारा रामनगर का बताया है। जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here